आज के समय में investment याने की निवेश करना बहुत महत्वपूर्ण है और उतना ही जरुरी है की कहा निवेश करे। और सही विकल्प कैसे चुने। तो आपने म्यूच्यूअल फण्ड का नाम सुना है? म्यूच्यूअल फण्ड एक ऐसा ही इन्वेस्टमेंट विकल्प है जो आपके पैसा बनाने में आपकी मदद करता है। तो चलिए जाएं लेते है की यह क्या है और कैसे काम करता है। आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े ताकि आप सही तरीके से जान सकेंगे की म्यूच्यूअल फण्ड क्या है और यह कैसे पैसे बढ़ाने में आपकी सहायता कर सकता है।
Mutual Fund क्या है?
म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) एक निवेश करने का साधन है याने की Investment Tool जिसे इस्तेमाल कर के आप आपने सारे पैसे निवेश कर सकते है। आपके जैसे कई लोग इसमें अपना पैसा निवेश करते है। यह पैसा एक जगह इकठ्ठा किया जाता है और फिर इन पैसो को फण्ड मैनेजर (Fund Manager) द्वारा अलग अलग जगहों पर निवेश किया जाता है जैसे की शेयर बाजार, बॉन्ड, सरकारी सिक्योरिटी आदि।
उदहारण के तौर पर मान लीजिये आपके पास कुछ पैसे है जैसे की ६००० रूपया, तो आप इन पैसो से बड़ा शेयर ज्यादा मात्रा में तो नहीं खरीद सकते, लेकिन आपके जैसे कई लोग अगर ६००० रुपये एक जगह निवेश करे और उसको एक अनुभवी एक्सपर्ट शेयर बाजार में समझदारी से इन्वेस्ट करता है, इसी को म्यूच्यूअल फण्ड बोलते है।
चलिए अब आगे जान लेते है की म्यूच्यूअल फण्ड काम कैसे करता है।
Mutual Fund कैसे काम करता है?
एक कंपनी म्यूच्यूअल फण्ड चलाती है जिसको AMC बोलते है याने की Asset Management Company, जिसमे निवेशक अपना पैसा SIP या Lump Sum के रूप में निवेश करते है। उसके बाद फण्ड मैनेजर होते है वह उस फण्ड को अलग अलग जगहों पर इन्वेस्ट करते है। फण्ड की Net Asset Value (NAV) रोज़ बदलती रहती है, जिससे शेयर की कीमतें कम ज्यादा हो सकती है। अगर आप लम्बे समय तक पैसा रखते है तो आपको आपके निवेश के ऊपर return मिलता है
Mutual Fund के प्रकार
Mutual Fund कई तरह के होते हैं, जो आपके निवेश और समय पर निर्भर करते है
Equity Mutual Fund – शेयर बाजार में निवेश, ज़्यादा रिटर्न लेकिन ज़्यादा जोखिम
Debt Mutual Fund – सरकारी बॉन्ड, बैंक डिबेंचर में निवेश, कम जोखिम और स्थिर रिटर्न
Hybrid Mutual Fund – Equity और Debt का मिश्रण, Balanced Risk
ELSS (Tax Saving Fund) – टैक्स बचत के लिए इस्तेमाल होता है, 80C के तहत छूट लेकिन ३ साल तक पैसा निकल नहीं सकते जिसे हम Locking period (निवेश अवधि ) बोलते है
Index Fund – मार्केट के इंडेक्स (जैसे Nifty 50) को फॉलो करते हैं, कम खर्च
Mutual Fund में निवेश करने के फायदे
सबसे पहला फायदा यह है की आप कम से कम पैसे निवेश करना शुरू कर सकते है याने की 500 रुपयों से शुरू कर सकते है। और आपके पैसे को एक विशेषज्ञ Fund Manager संभालते हैं। आपका पैसा कई सारे कंपनी में निवेश होता है।
आप अपने पैसो को कभी भी निकल सकते है।
ELSS निवेश पे टैक्स छूट मिलती है याने की इनकम टैक्स बेनिफिट।
लम्बे समय तक निवेश करने पे आपका पैसा बढ़ता है जिसे हम Power of Compounding बोलते है ।
Mutual Fund में निवेश कैसे करें?
पहले आप पानी KYC प्रक्रिया पूरी करे मतलब मोबाइल आधार पैन आदि से। उसके बाद कोई भी भरोसेमंद प्लेटफार्म चुने। अपने निवेश का लक्ष्य तय करे जैसे की पढाई, शादी,रिटायरमेंट। उसके बाद अपना Fund Type चुने यानि की (Equity/Debt/Hybrid/ELSS) और फिर अंततः SIP या फिर Lump Sumपैसे इन्वेस्ट करे।
Mutual Fund में निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखें
यह भी बहुत जरुरी है की अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में अपना पैसा इन्वेस्ट कर रहे हो तो इन्वेस्ट करने से पहले ठीक से सोचे की कहा और कितना इन्वेस्ट करना है। उसके बाद निवेश का अवधि भी तय करे, कम से कम ३ साल तक जरूर रखे।
जोखिम समझे यानि की रिस्क प्रोफाइल। जिस फण्ड में इन्वेस्ट कर रहे है उसका पिछला परफॉरमेंस जरूर देखे वह भी लम्बे समय का। निवेश करने से पहले अपने पास थोड़ा Emergency Fund जरुरु रखे
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
क्या Mutual Fund में पैसे डूब सकते हैं?
हाँ, डूब भी सकता है क्युकी Equity Fund में बाजार जोखिम होता है लेकिन सही अवधि और सही फण्ड चुन के रिस्क कम हो सकता है
क्या SIP करना ज़रूरी है?
जरुरी नहीं लेकिन यह एक अच्छा विकल्प है। ताकि आप नियमित रूप से छोटा छोटा पैसा निवेश कर सकते है
Mutual Fund में कितने समय के लिए निवेश करना चाहिए?
कम से कम ३ साल, अगर ज्यादा लम्बी अवधि (10 साल या उससे ऊपर ) हो तो compounding का ज़्यादा फायदा मिलता है ।
निष्कर्ष (Conclusion)
Mutual फण्ड एक निवेश शुरू करने का समझदारी भरा और आसान तरीका है। थोड़ी जानकारी, थोड़ी योजना और सही मार्गदर्शन से आप Mutual Fund से अच्छे रिटर्न पा सकते है। और सबसे महत्वपूर्ण बात, निवेश करते समय हमेशा अपने लक्ष्य, समयावधि और रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखें।
उम्मीद करता हु की इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको समझ आया होगा की Mutual Fund क्या है और यह कैसे काम करता है। अगर ये ब्लॉग आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूलें ताकि वो लोग भी जान सके की Mutual Fund क्या है